उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में 10वीं के छात्र की दिनदहाड़े हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भूना
जिले में 10वीं के छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार...

Bulandshahar News : (अवनीश त्यागी) जिले में 10वीं के छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर उसे गोलियों से भून दिया। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए थे। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। छात्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या है पूरी घटना
जिले के SSP श्लोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान थाना जहांगीराबाद के बांसुरी गांव निवासी निखिल (16) के रूप में हुई है। उसके पिता का ममेरे भाइयों से विवाद चल रहा है। बताया कि कुछ दिन पहले ममेरे भाई ने निखिल के भाई की दिल्ली बुलाकर वहां गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में आरोपी पक्ष के 5 लोग जेल में बंद हैं। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच रंजिश चल रही है। परिजनों का कहना है कि उन्हीं लोगों ने निखिल की हत्या की।