बुलंदशहर में 10 फुट लंबा विशालकाय मगरमच्छ गंगा से निकलकर आबादी में घूमने लगा, वीडियो हुआ वायरल

बुलंदशहर में 10 फुट लंबा विशालकाय मगरमच्छ गंगा से निकलकर आबादी में घूमने लगा, वीडियो हुआ वायरल
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
आज सुबह बुलंदशहर के नरोरा स्थित बैराज के निकट गंगा से निकलकर एक विशालकाय मगरमच्छ सड़क पर घूमने लगा। 10 फीट से अधिक लंबे विशालकाय मगरमच्छ को आबादी में सड़क पर घूमता हुआ देख देख कस्बे में अफरा तफरी मच गई। मगरमच्छ को देख लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम रेस्क्यू अभियान में जुट गई । 2 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन और कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में कर वन विभाग की टीम ने उसे वापस गंगा में छोड़ा। मगरमच्छ को पकड़ कर गंगा नदी में छोड़ जाने के बाद के लोगों ने राहत की सांस ली। डीएफओ विनीता सिंह ने बताया कि कस्बा नरोरा गंगा बैराज के निकट बह रही नहर से निकलकर एक मगरमच्छ के पटरी पर जाने की सूचना मिली । सूचना मिलने के तुरंत बाद वन रेंज अधिकारी मोहित चौधरी की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई। वन विभाग की टीम ने सफलता पूर्वक रेस्क्यू अभियान चलाकर मगरमच्छ को सावधानी पूर्वक वापस गंगा में छोड़ा है।