IGI Airport: Aam Aadmi Party का आरोप, IGI Airport पर हुआ यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
IGI Airport: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नव निर्मित टर्मिनल-1 की छत गिरने के लिए भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मोदी सरकार के भ्रष्टाचार का यह परिणाम है। ‘आप’ नेता जस्मीन शाह ने आज यहां कहा,“ दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल-1 की छत गिरने की घटना बहुत दुखद है। देश की राजधानी दिल्ली को देखकर दुनिया के लोग भारत के प्रति अपनी अवधारणा बनाते हैं लेकिन दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की छत पहली बारिश में ही गिर गई।
इस दुखद घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई और आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं।‘आप’की पूरी सहानुभूति और संवेदना इन सभी परिवारों के साथ है। यह कोई आम हादसा नहीं है, बल्कि हत्या है, क्योंकि यह वही टर्मिनल-1यह हिस्सा है जिसका उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष 10 मार्च को किया था। यह बहुत गंभीर बात है कि 15 मार्च को चुनाव की घोषणा होने वाली थी लेकिन टर्मिनल-1 की इमारत का निर्माण पूरा होने से पहले ही प्रधानमंत्री ने 10 मार्च को उसका उद्घाटन कर दिया।”