अमर सैनी
नोएडा। हिंदी भाषा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आईएमएस नोएडा में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन गुरुवार को संस्थान के सामुदायिक रेडियो पर रेडियो थियेटर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी भाषा के महत्व, इसकी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान पर चर्चा से हुई। रेडियो थियेटर के रूप में प्रस्तुत नाटक कार्यक्रम में समकालीन सामाजिक मुद्दों को रचनात्मक तरीके से उठाया गया। इस अवसर पर आईएमएस के महानिदेशक प्रो. विकास धवन ने कहा कि हिंदी दिवस हमें अपनी भाषा और संस्कृति पर गर्व करने का अवसर देता है।