Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तर पूर्वी जिले में सर्वाधिक मतदान, DM अजय कुमार सम्मानित

Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तर पूर्वी जिले में सर्वाधिक मतदान, DM अजय कुमार सम्मानित
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तर पूर्वी जिले में सर्वाधिक मतदान होने पर उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने उत्तर पूर्वी जिले के जिलाधिकारी (DM) अजय कुमार को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया। डीएम अजय कुमार ने इस उपलब्धि का श्रेय जनता और मीडिया को देते हुए कहा कि लोगों में अपने मताधिकार को लेकर जागरूकता बढ़ी है।
उन्होंने बताया कि इस बार उत्तर पूर्वी जिले में मतदान प्रतिशत सबसे अधिक रहा। विशेष रूप से मुस्तफाबाद और सीलमपुर विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।अजय कुमार ने निर्वाचन कार्यालय, नगर निगम और पुलिस अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन के बेहतर प्रयासों और जागरूकता अभियानों के चलते जिले में मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचे।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ