अमर सैनी
नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र के सेक्टर 2 में सोमवार सुबह वॉक पर निकले लोगों ने एक युवक शव पेड़ से लटका देखा। शव देखकर लोगों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक ने पारिवारिक कलह के चलते सुसाइड किया है।
सोमवार सुबह सेक्टर 2 में आसपास की सोसायटी के लोग वॉक कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने एक पेड़ से युवक का शव लटका देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। इस दौरान मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय लालटेश पुत्र सूरज उम्र 25 वर्ष निवासी जनपद संभल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक लेबर का काम करता था। जांच में पता चला है कि युवक ने पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या की है। अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है।