ग्रेटर नोएडा, नोएडा: कोहरे के चलते आधा दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकराए, मची चीख-पुकार
ग्रेटर नोएडा, नोएडा: कोहरे के चलते आधा दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकराए, मची चीख-पुकार
अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा, नोएडा। ग्रेटर नोएडा में दादरी बाईपास पर घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के दौरान वाहनों में सवार लोग भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वाहनों से निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस दौरान करीब आधा घंटे तक इस रूट पर जाम लगा रहा है। वहीं सड़क हादसे में घायल क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया।
दादरी थाना क्षेत्र के बिसहाड़ा फ्लाईओवर से बुलंदशहर जाने वाले रास्ते पर बुधवार तड़के घने कोहरे के चलते सड़क हादसा देखने को मिला। सुबह के समय घना कोहरा था और विजिबिलिटी काफी कम थी। जिसके चलते सड़क हादसा हो गया। हादसे में पहले महिंद्रा मैक्स और कैंटर में टक्कर हुई और उसके बाद कई अन्य वाहन भी पीछे से इनसे टकरा गए। इस दौरान करीब 6 वाहन पीछे से टकरा गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। सड़क हादसे में दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है। हादसे में मामूली रूप से घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद क्रेन के जरिए क्षतिग्रस्त सभी वाहनों को सड़क से हटाया गया है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई