Greater Noida Missing Girl: ग्रेटर नोएडा में 24 वर्षीय युवती चार दिन से लापता, परिवार में दहशत; पुलिस ने तलाश तेज की

Greater Noida Missing Girl: ग्रेटर नोएडा में 24 वर्षीय युवती चार दिन से लापता, परिवार में दहशत; पुलिस ने तलाश तेज की
ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश: दनकौर रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक कॉलोनी से 24 वर्षीय युवती रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई है, जिससे परिवार में तनाव और चिंता का माहौल है। युवती चार दिन पहले किसी काम से घर से निकली थी और तब से अब तक वापस नहीं लौटी। लगातार मोबाइल फोन स्विच ऑफ रहने के कारण उसकी सुरक्षा को लेकर परिजनों की बेचैनी और बढ़ गई है।
परिजनों ने शुक्रवार को दनकौर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिवार ने स्वयं स्थानीय स्तर पर और रिश्तेदारों के यहाँ व्यापक तलाश की, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला।
पीड़ित पिता ने बताया कि बेटी के अचानक गायब होने से परिवार सदमे में है और सभी अत्यधिक भय व तनाव में हैं। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई कर बेटी को सुरक्षित ढूंढने की अपील की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच को तेज कर दिया है। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम कॉल डिटेल्स, संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरी मेहनत से तलाश जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही युवती का पता लगा लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर चिंता का माहौल है, क्योंकि पिछले कुछ समय से शहर में युवतियों के गायब होने के मामलों में वृद्धि देखी गई है। इससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं, और लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस गश्त और निगरानी को और अधिक मजबूत करे।




