Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, पैर में गोली लगने से 2 चोर गिरफ्तार

Greater Noida Crime: ग्रेटर नोएडा में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, पैर में गोली लगने से 2 चोर गिरफ्तार
नोएडा के ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर थाना पुलिस और बाइक सवार शातिर बदमाशों के बीच देर सुबह मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक, ये दोनों आरोपी मंदिरों और रिहायशी इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और इलाके में डर का माहौल बनाए रखते थे।
बुधवार सुबह सूरजपुर थाना पुलिस मोजर वियर गोलचक्कर के पास सर्विस रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवक पुलिस के सामने आए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन भागते समय उनकी बाइक फिसलकर गिर गई। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल होकर जमीन पर गिर पड़े।
पुलिस ने दोनों बदमाशों को मौके पर ही दबोच लिया। उनकी पहचान सिराजुद्दीन उर्फ गुड्डू, निवासी ग्राम आचरू कलां, थाना शिकारपुर, जिला बुलंदशहर और मयंक शर्मा, निवासी ग्राम खेड़ा, थाना पिलखुआ, जिला हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस, नवादा मंदिर से चोरी किए गए 20,700 रुपये, तिलपता गांव से चोरी किया गया एक मोबाइल फोन, 2,165 रुपये नकद, एक काला बैग, दो आधार कार्ड, ताला तोड़ने के औजार और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि ये दोनों शातिर अपराधी हैं, जो पहले इलाके की रेकी करते थे और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इनके खिलाफ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत कई जिलों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास और अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटा रही है और जल्द ही और कार्रवाई की जाएगी।





