Delhi Crime: शकरपुर में भव्य होली मिलन समारोह, नवनिर्वाचित विधायकों का हुआ सम्मान

Delhi Crime: शकरपुर में भव्य होली मिलन समारोह, नवनिर्वाचित विधायकों का हुआ सम्मान
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शकरपुर विकास परिषद की ओर से पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत और सम्मान किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, विधायक संजय गोयल, विधायक डॉ. अनिल गोयल, विधायक रविंद्र सिंह नेगी सहित पूर्वी दिल्ली के भाजपा पार्षद शामिल हुए।
समारोह में शकरपुर विकास परिषद की ओर से विधायकों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। होली मिलन में मंत्री, सांसद, विधायक और पार्षदों ने जनता के साथ फूलों की होली खेली। रंगों की बौछार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने। केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। वहीं, सांसद राकेश सिन्हा ने कहा, “दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के साथ ही 8 फरवरी को होलिका दहन हो गया। 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की पहली होली है, जिसे जनता पूरे उल्लास के साथ मना रही है।”