राज्यउत्तर प्रदेश

Gorakhpur: गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं, अफसरों को दिए सख्त निर्देश

Gorakhpur: गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं, अफसरों को दिए सख्त निर्देश

गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता से यह सुनिश्चित करें कि हर पात्र व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने भू-माफियाओं और दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया और कहा कि सभी को बिना भेदभाव के न्याय मिलना चाहिए।

गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर शनिवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लगभग 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। वे कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास खुद पहुंचे, उनकी समस्याओं को सुना और समझा, और अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

Delhi Fire: दिवाली पर दिल्ली में आगजनी की 300 घटनाएं, दमकल विभाग की सतर्कता के बावजूद तीन की मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button