
Goa Stampede: गोवा में लैराई देवी यात्रा में भगदड़, 7 की मौत, 30 से ज्यादा घायल
Goa Stampede: गोवा के शिरगांव गांव में लैराई देवी की वार्षिक जात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। भारी भीड़ के चलते मची भगदड़ में अब तक 7 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी और अचानक अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भगदड़ के दौरान लोग एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते जान बचाने की कोशिश कर रहे थे और पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई। माहौल बेहद भयावह हो गया था।
सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अधिकारियों के अनुसार, कई घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। नॉर्थ गोवा के पुलिस अधीक्षक अक्षत कौशल ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच जारी है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी। रिपोर्टों के अनुसार, आयोजन स्थल पर भीड़ ज्यादा हो गई थी और व्यवस्थाएं नाकाफी थीं। भीड़ पर नियंत्रण नहीं हो पाने के चलते भगदड़ मची और यह बड़ा हादसा हो गया।