Noida Crime: सेंट्रल नोएडा में जूम ऐप से गाड़ी हड़पने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Noida Crime: सेंट्रल नोएडा में जूम ऐप से गाड़ी हड़पने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
सेंट्रल नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने जूम ऐप के माध्यम से गाड़ियां बुक कर हड़पने वाले शातिर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से हड़पी गई थार गाड़ी और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपी फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर जूम ऐप से गाड़ियां बुक करते थे और फिर गाड़ी लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस के अनुसार, हड़पी गई थार गाड़ी को उन्होंने दहेज की गाड़ी बताकर मात्र चार लाख रुपये में बेच दिया था।
यह गैंग दिल्ली-एनसीआर में भोले-भाले लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उनकी गाड़ियां बेच दिया करता था। बिसरख थाना पुलिस ने मामले की जांच कर गैंग का पर्दाफाश किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शातिर तरीके से काम कर रहे इस गिरोह पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।