
गांधी नगर पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई स्नैचिंग की वारदात, फरार हुआ दूसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली पुलिस ने गांधीनगर इलाके में एक शख्स से रात्रि के वक्त हुई स्नेचिंग की वारदात को 24 घंटे के भीतर सुलझाने का दावा किया है. गांधी नगर पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक को वारदात के वक्त ही लोगों की मदद से मौके पर पकड़ लिया गया था जबकि दूसरा फरार हो गया था. अब पुलिस टीम ने फरार सह-आरोपी को भी धरदबोच लिया है. आरोपी की पहचान सिकंदर उर्फ राजेश, गांधी नगर के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में आरोपी सिंकदर ने खुलासा किया कि साहिल अंसारी के साथ मिलकर ही उसने मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने उसके कब्जे से छीने गए मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है. साहिल अंसारी पहले से कृष्णा नगर के एक मर्डर मामले में भी संलिप्त रहा है. गांधी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.