अमर सैनी
गाजियाबाद। शहर के थाना अंकुर विहार क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने युवक पर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने पहले उसके साथ रेप किया। फिर जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लिया। आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया कि अमन ने पिछले दिनों उसके साथ रेप किया था। फिर आरोपी ने जबरन धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ निकाह कर लिया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर उसकी इज्जत रौंदता रहा। किसी तरह उसने हिम्मत कर पुलिस को कॉल कर आरोपी से बचाने की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले युवती और युवक सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आए थे। शुरुआत में आरोपी ने युवती को अपना सही परिचय नहीं दिया था। इससे युवती उसके जाल में फंस गई। गौरतलब है कि गाजियाबाद में पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि गुरुवार को एक युवती ने अंकुर विहार थाने में मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने रेप सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।