गाजियाबाद में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में 50 हजार के इनामी गिरफ्तार
गाजियाबाद में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में 50 हजार के इनामी गिरफ्तार
अमर सैनी
गाजियाबाद। थाना बॉर्डर क्षेत्र के पाइपलाइन मार्ग पर प्रॉपर्टी डीलर विक्रम मावी की हत्या के मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी 50 हजार रुपये का इनामी है। गुरुवार को पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर आरोपी को पकड़ा है। अब तक इस मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि इस हत्याकांड में शामिल एक नाबिलग को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राधा विहार लोनी बॉर्डर का राहुल उर्फ रामबाबू है। पूछताछ में राहुल उर्फ रामबाबू ने बताया कि वह पवन भाटी का दोस्त है। 5 मई को विक्रम मावी ने पवन भाटी के माता-पिता और पत्नी की पिटाई की थी। इसका बदला लेने के लिए पवन भाटी अपने मामा विक्रम मावी की हत्या करना चाहता था। विक्रम मावी की हत्या वाले दिन वह भी पवन के साथ घटनास्थल पर आया था। आरोपी ने बताया कि उसने विक्रम की भी पिटाई की थी। हत्या के बाद से वह फरार था। अपर पुलिस आयुक्त गाजियाबाद ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसीपी ने बताया कि इस हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।