
नई दिल्ली, 8 अगस्त : बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास खान क्वेस्ट का वीरवार को मंगोलिया के उलानबटोर में भव्य समापन समारोह के साथ संपन्न हो गया। इस अभ्यास में दुनिया भर के सैन्य बल एक दूसरे संग सहयोग करने और शांति स्थापना संबंधी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एक साथ आए।
इस समारोह के मुख्य अतिथि मंगोलिया के रक्षा मंत्री बयाम्बत्सोगट सांडाग थे। भारतीय सेना की ओर से ब्रिगेडियर अरुण अवस्थी ने समारोह में भाग लिया। अभ्यास के दौरान, भारतीय सेना की टुकड़ी ने कई तरह के संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास और सिमुलेशन परिदृश्यों में भाग लिया, जिसमें काफिले की सुरक्षा, घेराबंदी और तलाशी अभियान, नागरिकों की सुरक्षा आदि शामिल हैं। संयुक्त प्रशिक्षण सत्र और सिमुलेशन परिदृश्य भारतीय सेना के कर्मियों की क्षमताओं को निखारने और उन्हें भविष्य के शांति स्थापना मिशनों के लिए तैयार करने में सहायक रहे हैं।
अभ्यास ने प्रतिभागियों को एक-दूसरे की सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और उनसे सीखने तथा अपने संयुक्त शांति कौशल को बढ़ाने का अवसर प्रदान किया। इस अभ्यास ने न केवल प्रतिभागियों के सामरिक कौशल को बढ़ाया, बल्कि भाग लेने वाले देशों के सशस्त्र बलों के बीच स्थायी मित्रता को भी गहरा किया।