
Bulandshar News : कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक जिले में संगठन सृजन अभियान के तहत बुलंदशहर जिले के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, टुक्कीमल खटीक और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शिवराम बाल्मिकी को कॉर्डिनेटर बनाया है ।
पार्टी की मंशा के अनुरूप कार्य करेंगे
कांग्रेस हाईकमान ने सुभाष गांधी को नोएडा महानगर, टुक्कीमल खटीक को मेरठ और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शिवराम बाल्मिकी को गाजियाबाद का कॉर्डिनेटर बनाया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, शहर अध्यक्ष रवि लोधी, वरिष्ठ नेता मनीष चतुर्वेदी, नईम मंसूरी, एनएसयूआई अध्यक्ष सचिन वशिष्ठ, युवा जिलाध्यक्ष इसराइल गहलोत, ज्ञानेंद्र राघव ने कांग्रेस नेतृत्व के फैसले पर हताश व्यक्त किया है। पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी ने कहा है कि पार्टी की मंशा के अनुरूप कार्य करेंगे और बूथ स्तर तक संगठन बनाएंगे। एनएसयूआई अध्यक्ष सचिन वशिष्ठ ने कहा है कि बुलंदशहर के नेताओं को सम्मान देकर कांग्रेस ने मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आने वाला दौर कांग्रेस का है।