
AAP के पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने स्वाति मालीवाल और फ़ंडिग मामले में खुलकर पार्टी का विरोध किया
रिपोर्ट: रवि डालमिया
आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक लक्ष्मी नगर विधानसभा के नितिन त्यागी ने खुलकर पार्टी का विरोध किया। स्वाति मालीवाल साथ धक्कामुक्की और बाहर से पैसे आए फ़ंडिग मामले में जमकर विरोध किया। आप के लक्ष्मी नगर विधानसभा के पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने कांग्रेस और आप को जमकर साधा निशाना भ्रष्टाचार कांग्रेस के मोबाइल को आप कि पार्टी बैट्री बनकर चार्ज कर रही है और दौबारा कांग्रेस को खड़ा करने की कोशिश कर रहे है। दूसरे तरफ़ निर्भाया केस और स्वाति मालीलवाल मामले में पार्टी के सीनियर नेता ने कहा की स्वाति मालीवाल के कपड़े के बटनशर्ट में है कि नहीं वो दिखाने की कोशिश कर रहे है इसे जायदा शर्म की क्या बात है। जो आप पार्टी महिला की सुरक्षा बात करती है वो ख़ुद एक महिला को सुरक्षा नहीं दे पा रहे है।