Firing in Delhi: उस्मानपुर में युवक की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या, इलाके में हड़कंप
रिपोर्ट:रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना न्यू उस्मानपुर दूसरा पुस्ता स्तिथ संजय नामक युवक को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस पूरी वारदात को अंजाम अज्ञात बदमाशों ने दिया है। घटना के बाद घायल व्यक्ति को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहों डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि संजय के सिर, पेट, शोल्डर में करीब 6 गोलियां लगी। फिलहाल, दिल्ली पुलिस के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल भिजवा दिया है।