Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में दिनदहाड़े फायरिंग और आगजनी, बदमाशों ने छोड़ा धमकी भरा पर्चा

Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली में दिनदहाड़े फायरिंग और आगजनी, बदमाशों ने छोड़ा धमकी भरा पर्चा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के थाना मयूर विहार इलाके के त्रिलोकपुरी ब्लॉक-31 में उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार आधा दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बदमाशों ने मौके पर खड़ी एक निसान कार पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया और वहां मौजूद लोगों के सामने संजय नामक व्यक्ति को लेकर गाली-गलौच की। जब सामने दुकान पर बैठे मोहम्मद जैद ने टोका, तो बदमाशों ने उस पर पिस्टल तान दी। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।
वारदात के बाद बदमाश हवा में धमकी भरे पर्चे उड़ाते हुए मौके से फरार हो गए। पर्चों में लिखा था कि संजय ने सट्टे में 30 लाख रुपये जीते हैं और अगर पैसे नहीं दिए तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। फायरिंग, आगजनी और खुलेआम धमकी ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। फिलहाल पुलिस मौके पर जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। घटना आपसी रंजिश, सट्टेबाजी या किसी पुरानी दुश्मनी से जुड़ी हो सकती है। इस वारदात ने दिल्ली में अपराधियों के बढ़ते हौसले को एक बार फिर उजागर कर दिया है।