Crimeउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुर में...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में लाठी-डंडों से हमला किया गया। इस घटना का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के छोटन, जीशान, नासिर और हारून खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान कंदौला गांव के लोगों ने उन पर हमला कर दिया, हमलावरों ने लाठी-डंडों के साथ धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया। इस हमले में चारों व्यक्ति घायल हो गए थे। इस वायरल वीडियो में कि कुछ लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर दूसरे पक्ष के लोगों का पीछा कर रहे हैं। वीडियो में लोगों को गिराकर पीटा जा रहा है। यह घटना एक सप्ताह पुरानी बताई जा रही है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी अपने ऊपर मारपीट का आरोप लगाया। उनका कहना है कि इस झड़प में उदित राणा और जितेंद्र राणा घायल हुए थे।

क्या बोले अफसर
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि वीडियो एक सप्ताह पुराना है और मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button