
Faridabad Encounter: फरीदाबाद में दो मुठभेड़ों में चार आरोपी गिरफ्तार, कमल भड़ाना समेत दो घायल
रिपोर्ट: संदीप चौहान
हरियाणा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई के तहत आज 27 सितंबर की सुबह फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर 30 और सेंट्रल टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर मुठभेड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें वांछित आरोपी कमल भड़ाना भी शामिल है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी घायल हुए। पहली मुठभेड़ सुबह लगभग 4 बजे पाली-सूरजकुंड रोड पर हुई। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू किया। इस मुठभेड़ में शशिकांत नामक आरोपी को गोली लगी।
मुख्य आरोपी कमल भड़ाना को पकड़ने के लिए अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम पाली-भांकरी रोड पर पहुंची। यहां भी आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोली चलाई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और कमल भड़ाना के पैर में गोली लगी। कमल भड़ाना एक वांछित अपराधी था और कई मामलों में फरार चल रहा था। हाल ही में वह गाजीपुर रोड डबुआ में एक महिला के सिर पर जानलेवा हमला कर चुका था और गोलियां चलाने की घटना में शामिल था। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई से शहर में कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहेगी और अपराधियों को कोई राहत नहीं मिलेगी।