थार सवार ने व्यक्ति को पिस्टल दिखाकर धमकाया, विरोध करने पर बोला-गोली मार दूंगा
थार सवार ने व्यक्ति को पिस्टल दिखाकर धमकाया, विरोध करने पर बोला-गोली मार दूंगा
अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में थार कार चालक ने दबंगई दिखाते हुए एक राह चलते व्यक्ति पर पिस्टल तान दी। विरोध करने पर आरोपी चालक व्यक्ति को गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस का दावा है कि आरोपी थार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से बरामद पिस्टल नकली है। पुलिस ने आरोपी की थार गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में कोटला मुबारकपुर नई दिल्ली निवासी मोनू ने बताया कि वह गुरुवार को बाइक से नोएडा में थाना सेक्टर-49 क्षेत्र से गुजर रहे थे। तभी एक थार गाड़ी सवार उनके बराबर से गुजरा। उन्होंने आगे जाकर थार सवार को रोका और सही ढंग से गाड़ी चलाने को कहा। आरोप है कि विरोध करने पर थार चालक ने मोनू पर पिस्टल तान दी और गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी वहां से चला गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इस दौरान आरोपी थार समेत एक कैमरे में कैद मिला। थार नंबर के आधार पर आरोपी चालक की पहचान अक्षय पुत्र सुनील गौरी निवासी सेक्टर-74 सुपरटेक सोसायटी नोएडा के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पीड़ित नकली पिस्टल से धमकी दी थी। आरोपी के कब्जे से पिस्टल बरामद कर ली है। साथ ही उसकी थार गाड़ी को भी जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।