
Faridabad drug bust: फरीदाबाद पुलिस का ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन, खेड़ी पुल पर 4.70 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार
रिपोर्ट: संदीप चौहान
फरीदाबाद पुलिस ने अपराध शाखा AVTS-2 की टीम की मदद से बड़ी कार्रवाई करते हुए खेड़ी पुल के पास एक वाहन से 4 किलो 70 ग्राम गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई सुबह ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत की गई, जिसमें पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन को रोका और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान बिहार के रहने वाले और गुरुग्राम के बिलासपुर इलाके में किराये पर रह रहे व्यक्तियों के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी बिहार से गांजा लेकर फरीदाबाद में सप्लाई करने आए थे। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे नशीले पदार्थों को छोटे-छोटे नेटवर्क के माध्यम से शहर और आसपास के क्षेत्रों में पहुंचाने की फिराक में थे। पुलिस ने बताया कि बरामद 4 किलो 70 ग्राम गांजा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित श्रेणी में आता है और इतने बड़े पैमाने पर ड्रग सप्लाई को पकड़ा जाना फरीदाबाद में नशा तस्करी पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।
कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच के लिए थाने ले जाया गया है। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन का उद्देश्य ड्रग तस्करी के नेटवर्क को जड़ से तोड़ना है और इस सफलता से न केवल फरीदाबाद बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी नशे की सप्लाई पर असर पड़ेगा। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में और लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है तथा आगे और गिरफ्तारियां संभावित हैं।
फरीदाबाद पुलिस ने साफ किया है कि शहर में नशे के खिलाफ लड़ाई लगातार जारी रहेगी और ऐसे ऑपरेशन आगे भी लगातार चलाए जाएंगे ताकि ड्रग तस्करों और उनके नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके।





