राज्यहरियाणा

Faridabad Crime: फरीदाबाद के डबुआ थाना क्षेत्र में कंपनी में घुसकर मारपीट, पुलिस के सामने लाठी-डंडे चले

Faridabad Crime: फरीदाबाद के डबुआ थाना क्षेत्र में कंपनी में घुसकर मारपीट, पुलिस के सामने लाठी-डंडे चले

रिपोर्ट: संदीप चौहान

फरीदाबाद के डबुआ थाना इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां चार युवकों ने कंपनी में घुसकर जमकर हंगामा किया और मारपीट को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि यह युवक पहले इसी कंपनी में काम करते थे, लेकिन काम के पैसे न मिलने और छुट्टी की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया था। इसी नाराजगी में उन्होंने कुछ साथियों को बुलाया और जबरन कंपनी परिसर में घुसकर हमला बोल दिया। घटना उस वक्त और भी गंभीर हो गई जब देखते ही देखते करीब एक दर्जन लोग आपस में भिड़ गए। लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से एक-दूसरे पर वार करते लोगों का यह नजारा पुलिस की मौजूदगी में हुआ, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस मौके पर तो पहुंच गई थी, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने की बजाय केवल वीडियो बनाते नजर आई। मारपीट की पूरी घटना कंपनी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस तरह पुलिस के सामने ही आरोपितों ने दबंगई दिखाई और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दीं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब मजदूरों ने अपने काम के बदले मेहनताना मांगा तो कंपनी प्रबंधन ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद गुस्साए मजदूरों ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कंपनी में घुसकर हमला किया। फिलहाल डबुआ थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

>>>>>>>
मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button