Delhi Crime: दिल्ली के गोकुलपुरी में एनकाउंटर, तीन दिन पहले हुई हत्या का मोस्ट वांटेड अरेस्ट
दिल्ली के गोकुलपुरी में एनकाउंटर, तीन दिन पहले हुई हत्या का मोस्ट वांटेड अरेस्ट
रिपोर्ट: रवि डालमिया
हत्या में मामले में वांटेड कुख्यात बदमाश को उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी थाना पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. गोकुलपुरी नाला रोड पर पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस एनकाउंटर के दौरान आरोपी को गोली लगने से आरोपी बदमाश घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की ने बताया की गिरफ्तार आरोपी की पहचान 42 वर्षीय रवि उर्फ रिंकू के तौर पर हुई है.वह गोकुलपुरी गांव का रहने वाला है. पूछताछ में पता चला है की मृतक और 3 आरोपी ने लोनी गोल चक्कर के पास एक पार्क में शराब पी थी. शराब पीने के दौरान मृतक का अन्य लोगों से विवाद हुआ था. उन्होंने गली में मृतक पर हमला किया और रवि उर्फ रिंकू ने उसका गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.