Greater Noida Crime: सूरजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

Greater Noida Crime: सूरजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह पुलिस और ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि तीसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की गई ट्रैक्टर-ट्राली, घटना में प्रयुक्त कार, तीन तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पकड़े गए बदमाशों ने 8 दिन पहले देवल गांव से ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने की बात कबूल की है। घायल बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। यह मुठभेड़ सूरजपुर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मोजर बियर गोल चक्कर के पास हुई। पुलिस अब बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और अन्य संभावित मामलों की जांच कर रही है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई