राज्यउत्तर प्रदेश

Youtuber Elvish Yadav Case: एलविश यादव कोर्ट में नहीं हुए पेश, अगली सुनवाई 7 मार्च को

Youtuber Elvish Yadav Case: एलविश यादव कोर्ट में नहीं हुए पेश, अगली सुनवाई 7 मार्च को

रिपोर्ट: अमर सैनी

नोएडा में यूट्यूबर एलविश यादव को आज कोर्ट में पेश होना था, लेकिन उनके वकील ने बीमार होने का हवाला देकर हाजिरी माफी की याचिका दायर की। कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए अब 7 मार्च को अगली सुनवाई की तारीख तय की है। एलविश यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेव पार्टियों में सांप और उसके जहर का इस्तेमाल किया था।

पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारियों ने इस मामले में सेक्टर-49 कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने 1,200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। इस चार्जशीट में एलविश यादव समेत आठ अन्य लोगों के नाम शामिल हैं। वकील दीपक भाटी ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण एलविश अदालत में पेश नहीं हो सके, इसलिए नई तारीख मांगी गई थी।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button