अमर सैनी
नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा व्यवसायिक वाहनों के बकाया कर में देय शास्ति में 100% छूट लागू की गई। एकमुश्त जुर्माना समाधान योजना (ओटीएस) के सम्बन्ध में बुधवार को शाम 04:00 बजे कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी गौतमबुद्ध नगर में परिवहन वाहन संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिक से अधिक वाहन स्वामियों को जुर्माना में 100% छूट का लाभ प्राप्त कर ओटीएस योजना के अन्तर्गत बकाया देय कर जमा करने के लिए जागरूक किया गया साथ ही आम जनता को छूट से सम्बन्धित पम्पलेट वितरित कर उक्त योजना के सम्बन्ध में जागरूक करने का अनुरोध किया गया। बैठक में ट्रक/बस/टैक्सी एवं ऑटो संचालकों आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।