नई दिल्ली, 15 सितम्बर: एचआईवी एड्स के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए दिल्ली राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी (डीएसएसीएस) ने रविवार को पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र में रेड रन और वॉकथॉन का आयोजन किया जिसमें करीब 900 लोगों ने भाग लिया।
नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसटीयू) परिसर में आयोजित 5 किमी लंबी रेड रन में दिल्ली विश्वविद्यालय के 400 छात्रों और 2 किमी लंबी वॉकथॉन में द्वारका आवासीय क्षेत्र के 500 निवासियों ने स्थानीय जनता को एचआईवी एड्स से बचाव का संदेश दिया। जागरूकता समारोह में एनएसटीयू के कुलपति प्रोफेसर आनंद श्रीवास्तव, दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ वंदना बग्गा, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के उप महानिदेशक डॉ अनूप कुमार पुरी, दिल्ली राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के परियोजना निदेशक डॉ प्रवीण कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि 5 किमी की दौड़ में पुरुष वर्ग में दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्र रवि कुमार ने प्रथम पुरस्कार जीता और आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज के छात्र मंथन प्रथम रनर अप रहे। वहीं, महिला वर्ग में लक्ष्मी बाई कॉलेज की छात्रा भारती ने प्रथम पुरस्कार जीता और इसी कॉलेज की शिल्पा कुमारी प्रथम रनर अप रहीं। प्रत्येक श्रेणी के पहले और दूसरे विजेता अब राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण सोसायटी (नाको) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की दौड़ में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसके अलावा अगले महीने एचआईवी – एड्स जागरूकता पर स्कूली छात्रों के लिए राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।