दिल्ली
Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली स्पेशल स्टाफ ने दार्जिलिंग से ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार

Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली स्पेशल स्टाफ ने दार्जिलिंग से ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने वेस्ट बंगाल के दार्जिलिंग से एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दार्जिलिंग निवासी सुमित के रूप में हुई है। इससे पहले, स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो ड्रग्स पेडलरों को गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि वे सुमित से गांजा खरीदते थे। इसके बाद पुलिस ने दार्जिलिंग में दबिश देकर सुमित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इस ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े अन्य