दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 14 साल बाद भी नहीं बनी, 1500 फ्लैट खरीदार कर रहे इंतजार
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 14 साल बाद भी नहीं बनी, 1500 फ्लैट खरीदार कर रहे इंतजार
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक नॉर्थ आई टावर को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की तर्ज पर बनाने की घोषणा सुपरटेक ने की थी, लेकिन 14 साल बाद भी यह प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ और ना ही यहां पर बुर्ज खलीफा जैसी कोई सुविधा उपलब्ध हो पाई है। करीब 1500 फ्लैट खरीदार पिछले 14 साल से अपने घर और दुकानों का इंतजार कर रहे हैं।
प्रोजेक्ट में बताया गया था कि बुर्ज खलीफा की तर्ज पर विशेष सुविधाओं से युक्त 66 फ्लोर की यह इमारत उत्तर भारत की सबसे ऊंची इमारत होगी। स्टूडियो अपार्टमेंट और दुकानों के साथ इसे रेजिडेंशियल और कमर्शियल बिल्डिंग के तौर पर डेवलप किया जाएगा। ऐसे में बिजनेस के उद्देश्य से करीब 2000 लोगों ने यहां पर फ्लैट और दुकानें बुक कराई थीं। खरीदारों ने बताया कि बिल्डर की ओर से यहां पर 66 की जगह सिर्फ 56 फ्लोर बनाए गए हैं और 10 फ्लोर में फिनिशिंग का काम किया गया है। अन्य सभी फ्लोर अधूरे हैं। इसके बाद सुपरटेक बिल्डर दिवालिया हो गया है और मामला एनसीएलएटी (नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल) में चल रहा है। ऐसे में यहां पर इंटरिम रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (आईआरपी) नियुक्त कर दिया गया है। यह प्रोजेक्ट 2009-10 में लान्च हुआ था और 2014-15 में तैयार होना था, लेकिन 2018 तक इसका स्ट्रक्चर तैयार हो पाया और सिर्फ 10 फ्लोर तक पजेशन दिया गया। अन्य फ्लोर अभी तैयार नहीं हो पाए हैं। ऐसे में जिन लोगों ने यहां पर पैसा लगाया था इनका पैसा बुरी तरह फंस चुका है इसमें सीनियर सिटिजन अधिक हैं।