खेल

Dunith Wellalage Father Dies: पिता के निधन पर स्वदेश लौटे श्रीलंका के दुनीथ वेलालगे, मलिंगा और नबी ने जताया शोक

Dunith Wellalage Father Dies:  श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर दुनीथ वेलालगे अपने पिता सुरंगा के निधन के कारण एशिया कप बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गए। लसिथ मलिंगा और मोहम्मद नबी समेत कई दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया।

Dunith Wellalage Father Dies:  श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर दुनीथ वेलालगे अपने पिता सुरंगा के निधन के कारण एशिया कप बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गए। लसिथ मलिंगा और मोहम्मद नबी समेत कई दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया।

पिता के निधन की खबर से भावुक हुए Dunith Wellalage

श्रीलंका क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर दुनीथ वेलालगे (Dunith Wellalage) के पिता सुरंगा वेलालगे का गुरुवार को निधन हो गया। उस वक्त दुनीथ अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप बी मुकाबले में खेल रहे थे। मैच खत्म होने के बाद उन्हें इस दुखद घटना की जानकारी मिली। खबर पाते ही वे तुरंत कोलंबो के लिए रवाना हो गए।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि 22 वर्षीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में दोबारा शामिल होंगे या नहीं। श्रीलंका का अगला मैच सुपर 4 चरण में बांग्लादेश से होना है।

एशिया कप 2025: मोहम्मद नबी ने दुनिथ वेल्लालेज के पिता के निधन पर जताया शोक, सामने आया वीडियो | Cricket Times - Hindi

कोच सनथ जयसूर्या ने दी दुखद सूचना

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया कि श्रीलंका टीम के कोच और पूर्व महान खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने मैच के बाद Dunith Wellalage को पिता के निधन की सूचना दी। इस दौरान जयसूर्या उन्हें सांत्वना देते भी नज़र आए। खबर सुनकर दुनिथ भावुक हो गए।

बता दें कि Dunith Wellalage भी क्रिकेट से जुड़े रहे और प्रिंस ऑफ वेल्स कॉलेज की कप्तानी की थी। हालांकि, उन्हें कभी श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला।

Sri Lanka's Dunith Wellalage learns of father's death after Asia Cup match vs Afghanistan - India Today

मलिंगा और नबी ने जताया शोक

दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने सोशल मीडिया पर लिखा:
“दुनीथ वेलालगे के पिता के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं। पूरा देश इस मुश्किल घड़ी में दुनीथ और उनके परिवार के साथ खड़ा है।”

वहीं अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने भी संवेदना प्रकट की और कहा:
“दुनीथ भाई, मजबूत बने रहो। आपके पिता की आत्मा को शांति मिले।”

अफगानिस्तान के खिलाफ मिला एक विकेट

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बाएं हाथ के स्पिनर वेलालगे ने 4 ओवर में 49 रन देकर इब्राहिम जादरान का विकेट हासिल किया। यह उनके करियर का पांचवां T20 इंटरनेशनल मैच था।

मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से मात दी। विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 52 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

Dunith Wellalage का अचानक स्वदेश लौटना श्रीलंका टीम के लिए बड़ा झटका है। युवा खिलाड़ी अपने पिता के बेहद करीब थे। इस मुश्किल घड़ी में पूरी क्रिकेट बिरादरी उनके साथ खड़ी है।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button