DTC Bus Crash: सुंदर नगरी में DTC बस की भीषण टक्कर से पुलिस वैन मंदिर में घुसी, दो युवक गंभीर घायल

DTC Bus Crash: सुंदर नगरी में DTC बस की भीषण टक्कर से पुलिस वैन मंदिर में घुसी, दो युवक गंभीर घायल
रिपोर्ट: रवि डालमिया
राजधानी दिल्ली में देर रात तेज़ रफ़्तार का कहर देखने को मिला जब पूर्वोत्तर दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार नंद नगरी थाना क्षेत्र के गगन सिनेमा के सामने स्थित प्राचीन काली मंदिर के पास पुलिस की योद्धा वैन सड़क किनारे खड़ी थी, तभी पीछे से तेज़ रफ़्तार में आ रही DTC बस रूट नंबर 205 ने वैन को इतनी ज़ोरदार टक्कर मारी कि वह सीधे मंदिर की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसी।
हादसा 26 अक्टूबर की देर रात करीब दो बजे हुआ। टक्कर की आवाज़ इतनी भयानक थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे के दौरान मंदिर परिसर में दो युवक सो रहे थे जो वैन के नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोनों घायलों को पास के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है। हादसे में पुलिस योद्धा वैन का चालक भी घायल हुआ जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार DTC बस चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था और रफ़्तार इतनी अधिक थी कि वैन को धक्का मारते ही मंदिर की दीवार टूट गई। हादसे में बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि चालक की लापरवाही और तेज़ रफ़्तार ही इस हादसे की वजह रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुंदर नगरी से गगन सिनेमा की ओर जाने वाली सड़क पर रात के समय तेज़ रफ़्तार में बसें और भारी वाहन गुजरते हैं जिससे खतरा हमेशा बना रहता है। इस हादसे के बाद इलाके में दहशत और गुस्सा दोनों माहौल देखने को मिला। पुलिस ने कहा कि हादसे के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।





