Noida: नोएडा में ‘महाकुंभ अमृत जल’ का वितरण शुरू, 10 हजार लीटर की खेप पहुंची

Noida: नोएडा में ‘महाकुंभ अमृत जल’ का वितरण शुरू, 10 हजार लीटर की खेप पहुंची
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के सेक्टर-52 स्थित फोनरवा कार्यालय में अमृत गंगाजल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप और पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद महेश शर्मा, डीसीपी नोएडा, सीएफओ कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, फोनरवा अध्यक्ष सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
महाकुंभ में स्नान न कर पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। फायर विभाग, गौतमबुद्धनगर द्वारा फायर टेंडर के माध्यम से लगभग 10 हजार लीटर गंगाजल प्रयागराज से लाया गया और श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने उमंग और आस्था के साथ भाग लिया और अमृत गंगाजल प्राप्त कर अपने-अपने घरों को ले गए। कार्यक्रम की सफलता पर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने नागरिकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ