दिल्ली में वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान शुरू
-उत्तरी पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में लोगों को लगाए गए टीके
नई दिल्ली, 14 मई : दिल्ली के परिवार कल्याण निदेशालय ने मंगलवार से वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत 18 साल से ज़्यादा उम्र के युवाओं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों, कम बीएमआई वाले (ऊंचाई और वजन के आधार पर बॉडी मास इंडेक्स 18.5 से कम होना) व्यक्तियों और मधुमेह पीड़ित लोगों को टीका लगाया जाता है। इस अभियान की शुरुआत उत्तरी पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल से की गई।
निदेशक डॉ वंदना बग्गा ने कहा, दुनिया भर में संक्रमण रोगों से होने वाली मौतों में टीबी सबसे ज्यादा जिम्मेदार है इसलिए सरकार ने वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया है। उन्होंने बताया कि तीन महीने तक चलने वाले टीकाकरण अभियान का उद्देश्य टीबी की बीमारी को जड़ से मिटाने का प्रयास है। प्रथम चरण में वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान दिल्ली के 5 जिलों में चलाया जा रहा है जिनमें पूर्व, उत्तर पूर्व, नई दिल्ली, दक्षिण और पश्चिम जिला शामिल हैं। दूसरे चरण में यह अभियान शेष अन्य जिलों में चलाया जाएगा।