अमर सैनी
नोएडा। धनतेरस और दीपावली के लिए बाजार पूरी तरह से तैयार है। दीपावली से पहले व्यापारियों को धनतेरस पर अच्छी बिक्री की उम्मीद है। बाइक, कार, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, बर्तन, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां और सजावटी सामान की दुकानें सज गई हैं। धनतेरस को लेकर सर्राफा व्यापारी भी उत्साहित हैं। सोने-चांदी के दाम में उछाल के बावजूद उन्हें अच्छी बिक्री की उम्मीद है। विभिन्न सेक्टरों के व्यापारी कुल 1500 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार का अनुमान लगा रहे हैं। धनतेरस पर बर्तन, सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। इस मौके को भुनाने के लिए सभी व्यापारियों ने पूरी तैयारी कर ली है।
सेक्टर-5 हरौला और भंगेल में धनतेरस पर पूरा बर्तन बाजार सज गया है। व्यापारी सौरभ गोयल ने बताया कि परंपरा के अनुसार लोग धनतेरस पर शुभ संकेत मानकर बर्तन जरूर खरीदते हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार बर्तनों के दामों में 10 से 15 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। घरेलू उपयोग के बर्तनों की काफी मांग है। बाजार में मिट्टी के खिलौने, दीये, तेल, मिठाई, लावा, बताशा आदि की दुकानों पर काफी भीड़ हो रही है। बाजार में रंग-बिरंगे प्रकाश उत्सर्जक उपकरण उपलब्ध होने के बावजूद मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ी है। बाजार में 33 डिजाइन के मिट्टी के खिलौने उपलब्ध हैं। बच्चों को मिट्टी के बर्तन, घोड़े और हाथी आकर्षित कर रहे हैं। सेक्टर-18 गुरुद्वारा स्थित दुकानदार अनुज ने बताया कि इस दिवाली के लिए लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है। अच्छी बिक्री की उम्मीद है। दुकान में स्टॉक भी बढ़ा दिया गया है। बाजार में सुगंधित दीये लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। दुकानदार अनुज गुप्ता ने बताया कि ग्राहक कमरों के हिसाब से इसकी खरीददारी कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग पानी में तैरने वाले दीये भी खरीद रहे हैं। बड़ी-छोटी हर साइज और रंग की मोमबत्तियां उपलब्ध हैं।
खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़
शहर में मुख्य रूप से सेक्टर-18, सेक्टर-27, अट्टा मार्केट व सावित्री मार्केट, सेक्टर-15 नयाबांस, सेक्टर-5 हरौला, सेक्टर-49 बरौला, सेक्टर-41-50 मार्केट, सेक्टर-40, 11, 12, 22, 44, 62, सेक्टर-110, भंगेल, सलारपुर, गेझा, झुंडपुरा, चौड़ा, मामूरा, होशियारपुर, मोरना, बिसनपुरा समेत अन्य स्थानों पर खरीदारी की गई।