बुलंदशहर में नामांकन सभा को संबोधित करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी सांसद डॉ भोला सिंह को नामांकन करने के लिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री जीपीएस राठौर और संदीप सिंह के साथ बुलंदशहर पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी सांसद डॉक्टर भोला सिंह को नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभा को संबोधित किया। नगर के मलका पार्क स्थित मैदान में सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में गांव से लेकर देश के कोने-कोने तक विकास की गंगा बही है। पिछली सरकारों ने बीते 60 वर्षों से बुलंदशहर का विकास रोक रखा था।
केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं से हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। केंद्र सरकार की योजनाओं के द्वारा 34 लाख करोड़ रुपए लाभार्थियों के सीधे खाते में पहुंचे हैं। ग़रीबों को मुफ्त राशन , मकान, गैस कनेक्शन उपलब्ध होने के साथ अनेकों योजनाओं से लाभ मिल रहा है।