Delhi: सनातन धर्म संरक्षण बोर्ड के लिए युवा संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन, दिल्ली पुलिस ने रोकी यात्रा
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
25 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से “शिव से शक्ति की ओर” युवा संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा दिल्ली के गौरीशंकर मंदिर से शुरू होकर रुद्राभिषेक के बाद कालकाजी मंदिर तक पदयात्रा के रूप में संपन्न होनी थी। नेशनल युथ पार्टी का आरोप है की इस संकल्प यात्रा को दिल्ली पुलिस ने प्रदुषण का हवाला देकर रोक दिया है। नेशनल युथ पार्टी का कहना है की सनातन धर्म संरक्षण बोर्ड बनने से सबसे ज्यादा BJP को ही नुकसान है जिस वजह से वो ये यात्रा रोक रही है।
इस आयोजन का उद्देश्य सनातन धर्म बोर्ड की स्थापना हेतु जनसमर्थन जुटाना और सनातन धर्म के मूल्यों व परंपराओं को सशक्त बनाना है। इस यात्रा में बड़ी संख्या में युवा शामिल भी हुए। यात्रा के आयोजकों ने बताया कि यह यात्रा सनातन धर्म के महत्व और समाज में इसके योगदान को रेखांकित करने के लिए आयोजित की जा रही है। इससे पहले आयोजकों ने लोगों से अपील की है कि वे इस पदयात्रा में भाग लेकर धर्म और संस्कृति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करें।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई