दिल्ली

Delhi Vehicle Theft Case: पुलिस-पब्लिक को कुचलने की कोशिश, विवेक विहार में फिल्मी अंदाज़ में दबोचे गए वाहन चोर

Delhi Vehicle Theft Case: पुलिस-पब्लिक को कुचलने की कोशिश, विवेक विहार में फिल्मी अंदाज़ में दबोचे गए वाहन चोर

रिपोर्ट: रवि डालमिया

दिल्ली के विवेक विहार इलाके में बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब शातिर वाहन चोरों ने पकड़े जाने से बचने के लिए पुलिस और आम जनता की जान जोखिम में डाल दी। हाई-स्पीड ड्रामे में तब्दील इस पूरी घटना ने इलाके को कुछ देर के लिए दहशत के साए में ला दिया। वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड को इनपुट मिला था कि एक सफेद रंग की चोरी की ‘किया सेल्टॉस’ कार विवेक विहार अंडरपास से गुजरने वाली है। जानकारी यह भी थी कि कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी है और बदमाश बेहद खतरनाक हैं। इसी आधार पर पुलिस ने पहले से रणनीति बनाते हुए प्राइवेट क्रेन की मदद से अंडरपास के पास नाकाबंदी कर दी।

रात करीब 10:30 बजे जैसे ही संदिग्ध कार मौके पर पहुंची, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने अचानक रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस की सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी। हालात उस वक्त और गंभीर हो गए जब बदमाशों ने चिल्लाते हुए पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की और बोलेरो व स्कॉर्पियो जैसी पुलिस गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी। हेड कांस्टेबल देवेंद्र और कांस्टेबल मनीष ने ऐन वक्त पर कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि दोनों को चोटें आईं। भागने की कोशिश में आरोपियों ने एक आई-20 कार को भी टक्कर मार दी, जिससे पब्लिक की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और इलाके में हड़कंप मच गया।

हड़बड़ाहट में कार डिवाइडर पर चढ़ गई और टायर पंक्चर होते ही वाहन रुक गया। इसके बाद तीनों आरोपी पैदल भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। शोर सुनकर मौके पर जुटी भीड़ ने भी गुस्से में आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी। डीसीपी दराडे शरद भास्कर के अनुसार जांच में सामने आया कि बरामद ‘किया सेल्टॉस’ कार का असली नंबर DL-3CCY-9890 है, जिसे 2 सितंबर 2025 को मुखर्जी नगर इलाके से चोरी किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान यूपी के सुल्तानपुरा निवासी मशरूर उम्र 56 वर्ष, मेरठ के आसिफ उम्र 42 वर्ष और मुजफ्फरनगर के अकील उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी करीब 50 से ज्यादा वाहन चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं। पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसने इस सनसनीखेज फिल्मी स्टाइल ऑपरेशन की हर परत खोल दी है।

Related Articles

Back to top button