दिल्ली

Delhi: दिल्ली में पेट्रोल पंप से जब्त की गई दो पुरानी गाड़ियां, मालिकों को मिलेगा स्क्रैप का पैसा

Delhi: दिल्ली में पेट्रोल पंप से जब्त की गई दो पुरानी गाड़ियां, मालिकों को मिलेगा स्क्रैप का पैसा

दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को एक पेट्रोल पंप से दो एंड-ऑफ-लाइफ वाहन (ELV) जब्त किए गए। इन वाहनों में एक 15 साल पुरानी पेट्रोल बाइक और एक 10 साल पुरानी डीजल टू-व्हीलर शामिल है। यह कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त निगरानी में की गई। मौके पर मौजूद ट्रैफिक इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया, “यहां से दो मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं। नियमों के अनुसार, इन वाहनों को अब रजिस्टर्ड स्क्रैपर को सौंपा जाएगा। स्क्रैपिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वाहन मालिकों को निर्धारित मानकों के अनुसार स्क्रैप का मूल्य दिया जाएगा।”

यह कार्रवाई राजधानी में चल रहे उस अभियान का हिस्सा है जिसके तहत 15 साल से पुराने पेट्रोल और 10 साल से पुराने डीजल वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है। अब दिल्ली के अधिकतर पेट्रोल पंपों पर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित कैमरे लगाए गए हैं, जो पुराने वाहनों की पहचान कर अलर्ट जारी करते हैं। अलर्ट मिलते ही ट्रांसपोर्ट एनफोर्समेंट और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करती है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button