Delhi: घर का नल ठीक करने के बहाने लाखों रुपये की ज्वेलरी लेकर फरार हुआ चोर बरेली से गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिलशाद कालोनी इलाके में रहने वाले एक परिवार को घर का खराब नल ठीक कराना भारी पड़ गया। एक प्लंबर नल ठीक करने आया और उसे ठीक करके चला गया। मगर बाद में घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की ज्वेलरी लेकर फरार हो गया। सीमापुरी थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।पुलिस आरोपी को बरेली, यूपी से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की सोने की आभूषण बरामद की। शाहदरा जिले के डीपीसी सुरेंद्र चौधरी ने बताया किआरोपी की पहचान न्यू सीमापुरी निवासी चांद नबी के रूप में हुई है।पुलिस जांच के दौरान एक फुटेज में संदिग्ध आरोपी की पहचान पीड़ित ने प्लंबर चांद नबी के रूप में की। वारदात के बाद से वह अपने घर पर ताला लगाकर गांव बिहार के कटिहार चला गया था। एक टीम को वहां भेजा गया, लेकिन आरोपी वहां से भी गायब हो गया। पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करते हुए बरेली, यूपी पहुंची। यहां करीब 30 किलोमीटर पीछा कर उसे दबोच लिया गया।