उत्तर प्रदेशभारत
संदीप बने श्री हनुमान मंदिर समिति के सचिव
संदीप बने श्री हनुमान मंदिर समिति के सचिव
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-20 स्थित श्री हनुमान मंदिर समिति की वर्ष 2024-26 के लिए कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को हुए। इसके बाद मंदिर समिति की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। संदीप पोरवाल को समिति का सचिव बनाया गया।
कार्यकारिणी में विनय गुप्ता को अध्यक्ष, रवि दत्त शर्मा, सुशीला शर्मा को उपाध्यक्ष, शशिकांत मिश्रा व राकेश खंडेलवाल को सह सचिव, गंगा राम यादव, नीरू रस्तोगी को कोषाध्यक्ष तथा केएल गोयल, वीना वधावन, ज्योति श्रीवास्तव, पिंकी सोनी, पान अरोड़ा व प्रवीण कुमार झा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।