Delhi: शाहदरा में सोलर मेले का आयोजन, 3 किलोवाट पर ₹1.08 लाख की सब्सिडी, लोगों ने लिया जानकारी का लाभ

Delhi: शाहदरा में सोलर मेले का आयोजन, 3 किलोवाट पर ₹1.08 लाख की सब्सिडी, लोगों ने लिया जानकारी का लाभ
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद के आह्वान पर राजधानी के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत “सोलर मेला” का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के भोलानाथ नगर स्थित गीता भवन में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
इस विशेष आयोजन में बीएसईएस (BSES) के साथ-साथ विभिन्न सोलर कंपनियों और बैंकिंग विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया और लोगों को सोलर पैनल से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लोगों को बताया गया कि किस प्रकार सोलर एनर्जी को अपनाकर न केवल वे अपनी बिजली की लागत को शून्य तक ला सकते हैं, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा में भी योगदान दे सकते हैं।
शाहदरा के विधायक संजय गोयल ने बताया कि दिल्ली सरकार 3 किलोवाट के सोलर पैनल पर ₹30,000 की सब्सिडी प्रदान कर रही है, जबकि केंद्र सरकार की ओर से ₹78,000 की सब्सिडी दी जा रही है। इस तरह कुल ₹1,08,000 की भारी सब्सिडी लोगों को इस योजना के तहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत लागू की गई है, जिसका उद्देश्य हर घर को बिजली के खर्च से मुक्त कर आत्मनिर्भर बनाना है।
कार्यक्रम के दौरान बीएसईएस और सोलर कंपनियों के प्रतिनिधियों ने लोगों को सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया, तकनीकी आवश्यकताओं, सरकारी सब्सिडी पाने की प्रक्रिया और वित्तीय सहायता के बारे में विस्तार से बताया। बैंक एक्सपर्ट्स ने बताया कि इच्छुक उपभोक्ता बैंक से किस प्रकार आसान किश्तों में ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
बीएसईएस की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जनता को सोलर पैनल की उपयोगिता और पर्यावरणीय लाभों के प्रति जागरूक किया गया। लोगों को यह भी बताया गया कि सोलर पैनल लगाने से न केवल बिजली के बिल में भारी कटौती होती है, बल्कि वे अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में आए लोगों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और सोलर पैनल लगवाने को लेकर उत्साह जताया। सोलर कंपनियों के काउंटरों पर बड़ी संख्या में लोग जानकारी लेने पहुंचे, जहां उन्हें तुरंत ऑन-साइट कंसल्टिंग और पंजीकरण की सुविधा भी दी गई।