Delhi: पांडव नगर थाना पुलिस की टीम ने सट्टा अड्डे पर छापा मारकर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली पांडव नगर थाना पुलिस की टीम ने पटपड़गंज गांव में चल रहे हुए के सट्टा अड्डे पर छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 4800 कैश और सट्टा पर्ची बरामद हुआ है. डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पटपड़गंज गांव निवासी 27 वर्षीय मुजीब के तौर पर हुई है . डीसीपी ने बताया कि पांडव नगर थाना पुलिस की टीम पटपड़गंज गांव में गश्त कर रही थी इस दौरान पुलिस की टीम को सूचना मिली कि पटपड़गंज गांव के जवाहर मोहल्ले में एक शख्स सट्टा रैकेट चला रहा है .सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी मुजीब को गिरफ्तार कर लिया .उसके पास से 4800 कैश और 2 सट्टा पर्ची बरामद हुआ है. आरोपी पेशेवर अपराधी है उसके खिलाफ पहले से भी अपराध के मामले दर्ज है.