Noida Crime: नोएडा में बड़ी कार्रवाई, 102 किलो गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

Noida Crime: नोएडा में बड़ी कार्रवाई, 102 किलो गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में फेज-2 थाना पुलिस ने 102 किलो अवैध गांजा बरामद कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी विशाखापत्तनम से नायलॉन रैपर में गांजा पैक कर ट्रेन से लाते थे और रेंट पर कार बुक कर दिल्ली से नोएडा तक इसकी तस्करी करते थे।
गिरोह पिछले डेढ़ साल से इस काम में सक्रिय था। इस दौरान तस्करी में इस्तेमाल की गई दो स्विफ्ट कार भी बरामद की गई हैं। मुख्य आरोपी अनुज के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि यह पूरा मामला फेज-2 थाना क्षेत्र का है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ