
Delhi: दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व, लोकसभा स्पीकर ने भी की शिरकत
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
देशभर में गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी द्वारा रकाबगंज गुरुद्वारे में विशेष कीर्तन समागम का आयोजन किया गया। इस समागम में प्रसिद्ध रागियों ने गुरबाणी का कीर्तन किया, जिसे सुनकर संगत भावविभोर हो गई। प्रकाश पर्व के अवसर पर संगत ने गुरुद्वारे में मोमबत्तियां जलाकर गुरु जी को नमन किया। इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे गुरुद्वारे परिसर को रोशनी और फूलों से सजाया गया।
समारोह में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी शिरकत की। उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेका और गुरु साहिब का आशीर्वाद लिया। इस दौरान कमिटी अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के इस पावन अवसर पर संगत ने एकजुटता और आध्यात्मिकता का संदेश दिया, जो गुरु जी की शिक्षाओं का मूल आधार है।