Delhi: दिल्ली के शाहदरा साउथ ज़ोन में “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान का भव्य शुभारंभ, स्कूली बच्चों ने ली स्वच्छता की शपथ

Delhi: दिल्ली के शाहदरा साउथ ज़ोन में “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान का भव्य शुभारंभ, स्कूली बच्चों ने ली स्वच्छता की शपथ
रिपोर्ट: रवि डालमिया
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ ज़ोन में “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” (SABB) अभियान–2025 का गुरुवार को भव्य शुभारंभ किया गया। अभियान की शुरुआत प्रीत विहार वार्ड स्थित दिल्ली नगर निगम स्कूल से हुई, जहां स्वच्छता और जनस्वास्थ्य के विषय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शाहदरा साउथ ज़ोन के चेयरमैन रामकिशोर शर्मा, डिप्टी चेयरमैन राजू सचदेवा, उपायुक्त बादल कुमार, पूर्व अध्यक्ष संदीप कपूर सहित क्षेत्र के कई पार्षदों और गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बच्चों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया और उन्हें समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
बच्चों और स्थानीय नागरिकों के साथ एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें स्वच्छ आदतें अपनाने, कचरा न फेंकने, हाथ धोने और बरसात के मौसम में बीमारियों से बचाव जैसे अहम संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया गया। इस रैली ने इलाके में स्वच्छता को लेकर नई चेतना का संचार किया। उपायुक्त बादल कुमार ने कार्यक्रम में कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों और शहरी स्थानीय निकायों (ULBs) को मानसून से पहले और मानसून के दौरान स्वच्छ और सुरक्षित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल दिल्ली को बीमारियों से मुक्त बनाएगी, बल्कि इसे स्वस्थ, स्वच्छ और सशक्त राजधानी के रूप में भी स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
शाहदरा साउथ ज़ोन के चेयरमैन रामकिशोर शर्मा ने कहा कि दिल्ली नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक जारी रहेगा और इसका उद्देश्य साफ-सफाई को जनआंदोलन बनाना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाएं। डिप्टी चेयरमैन राजू सचदेवा ने भी इस अवसर पर लोगों से आग्रह किया कि वे स्वच्छ आदतें अपनाकर समाज को स्वस्थ बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मानसून के समय पानी जमा होना, गंदगी और मच्छरों का बढ़ना आम है, इसलिए इस अभियान के ज़रिए इन समस्याओं को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।
>>>>>>>>>
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे