चोरों के हौंसले बुलंद, एनजीओ ऑफिस में की चोरी
चोरों के हौंसले बुलंद, एनजीओ ऑफिस में की चोरी
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-123 राधाकुंज पर्थला खंजरपुर स्थित एक एनजीओ ऑफिस से चोर लाखों रुपये की नकदी और कीमती सामान चोरी कर ले गए। बताया जा रहा है कि यह घटना 15 जुलाई की है। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने घटना के करीब 20 दिन बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित का कहना है कि जनता में डर का माहौल है। अब पुलिस का खौफ खत्म होता दिख रहा है। वहीं, पुलिस का दावा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक ओम शंकर चतुर्वेदी परिवार के साथ सेक्टर-123 राधाकुंज पर्थला खंजरपुर में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपने दो मंजिला मकान के नीचे वाले फ्लोर में जन जागृति सेवा समिति नेशनल एनजीओ का कार्यालय खोला हुआ है। जबकि ऊपरी मंजिल पर वह परिवार के साथ रहते हैं। वह संस्था के जरिए जरूररतमंद लोगों की मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई की दोपहर 12:30 से 02:26 के बीच उनके कार्यालय और घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के समय उनकी पत्नी जो कि घर के पास ही एक स्कूल में टीचर है। अनीता जब घर पहुंची तो उसे चोरी का पता चला। ओम शंकर ने बताया कि चोर घर से एक लाख रुपये की नकदी और कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं।
अब बदमाशों को पुलिस का नहीं डर
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि यह घटना दिनदहाड़े हुई है। नोएडा जैसे शहर में हुई इस घटना से पता चलता है कि चोरों को पुलिस और कानून का कोई डर नहीं है जिससे की आम जन-मानस में और भी डर का माहौल बन गया है। इन अज्ञात चोरों को जल्द से जल्द पकड़ कर उचित कार्यवाही करने की जाए, जिससे मेरे और मेरे परिवार के साथ-साथ राधाकुंज की जनता को भी डर के इस माहौल से मुक्ति मिलें।